Saturday, September 29, 2007
The guy called Nishank
Saturday, July 07, 2007
Veggie Suicides...
Thursday, July 05, 2007
Water water every where ....
Courtsey: Telegraphindia.com
According to Newspaper reports, the age old drainage system of Kolkata built by Britishers is capable of handling just 4 mm rain per hour, however it rained closed to 153 mm in just about five hours.
The water clogging threw city out of gear, as surface transport services were disrupted. Trams remained out of service for the second consecutive day on wednesday. Number of buses plying on routes were also very less, a huge rush in each of them could be seen. Auto Rickshaws, charged exorbitant fee for small distances. Lifeline of City- Metro rail had to be discontinued for some time on tuesday after a small fire was discovered in two of the carriage which occured due to water seeping in carriage machinery.
Train services on both Eastern and South Eastern Railways in Sealdah and Howrah stations continued to be affected due to waterlogged railway tracks, forcing many cancelations or short-termination. A friend coming from Orissa had to wait for about three hours in train when his train was stopped about 3 km short of Howrah station. Another friend coming from Ranchi had to get off at Santragachi station, around 10 kms from Howrah because of short termination, and a taxy charged him Rs 600 upto Howrah against a normal fare of around Rs 100-150/-
Many schools and colleges were shut and many exams had to be postponed.
According to some sources, the city has received around 30% of rainfall it receives during monsoon season.
Tuesday, June 26, 2007
Indian Cricket turns 75
Monday, June 18, 2007
झांसी की रानी
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कान पु र के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।
वीर शिवाजी की गाथायें उसको याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युद्ध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना ये थे उसके प्रिय खिलवाड़|
महाराष्ट्र-कुल-देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में,
ब्याह हुआ रानी बन आई लक्ष्मीबाई झाँसी में,
राजमहल में बजी बधाई खुशियाँ छाई झाँसी में,
सुघट बुंदेलों की विरुदावलि-सी वह आयी थी झांसी में|,
चित्रा ने अर्जुन को पाया, शिव को मिली भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
उदित हुआ सौभाग्य, मुदित महलों में उजियाली छाई,
किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई,
तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई,
रानी विधवा हुई, हाय! विधि को भी नहीं दया आई।
निसंतान मरे राजाजी रानी शोक-समानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
बुझा दीप झाँसी का तब डलहौज़ी मन में हरषाया,
राज्य हड़प करने का उसने यह अच्छा अवसर पाया,
फ़ौरन फौजें भेज दुर्ग पर अपना झंडा फहराया,
लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज्य झाँसी आया।
अश्रुपूर्णा रानी ने देखा झाँसी हुई बिरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
अनुनय विनय नहीं सुनती है, विकट शासकों की माया,
व्यापारी बन दया चाहता था जब यह भारत आया,
डलहौज़ी ने पैर पसारे, अब तो पलट गई काया,
राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया।
रानी दासी बनी, बनी यह दासी अब महरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
छिनी राजधानी दिल्ली की, लखनऊ छीना बातों-बात,
कैद पेशवा था बिठूर में, हुआ नागपुर का भी घात,
उदैपुर, तंजौर, सतारा,कर्नाटक की कौन बिसात?
जब कि सिंध,पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात।
बंगाले, मद्रास आदि की भी तो वही कहानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
रानी रोयीं रनिवासों में, बेगम ग़म से थीं बेज़ार,
उनके गहने कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाज़ार,
सरे आम नीलाम छापते थे अंग्रेज़ों के अखबार,
'नागपुर के ज़ेवर ले लो लखनऊ के लो नौलख हार'।
यों परदे की इज़्ज़त परदेशी के हाथ बिकानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कुटियों में भी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान,
वीर सैनिकों के मन में था अपने पुरखों का अभिमान,
नाना धुंधूपंत पेशवा जुटा रहा था सब सामान,
बहिन छबीली ने रण-चण्डी का कर दिया प्रकट आहवान।
हुआ यज्ञ प्रारम्भ उन्हें तो सोई ज्योति जगानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
महलों ने दी आग, झोंपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी,
यह स्वतंत्रता की चिनगारी अंतरतम से आई थी,
झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थी,
मेरठ, कानपुर,पटना ने भारी धूम मचाई थी,
जबलपुर, कोल्हापुर में भी कुछ हलचल उकसानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
इस स्वतंत्रता महायज्ञ में कई वीरवर आए काम,
नाना धुंधूपंत, ताँतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम,
अहमदशाह मौलवी, ठाकुर कुँवरसिंह सैनिक अभिराम,
भारत के इतिहास गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम।
लेकिन आज जुर्म कहलाती उनकी जो कुरबानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
इनकी गाथा छोड़, चले हम झाँसी के मैदानों में,
जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दानों में,
लेफ्टिनेंट वाकर आ पहुँचा, आगे बढ़ा जवानों में,
रानी ने तलवार खींच ली, हुया द्वन्द्ध असमानों में।
ज़ख्मी होकर वाकर भागा, उसे अजब हैरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थक कर गिरा भूमि पर गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुना तट पर अंग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार।
अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
विजय मिली, पर अंग्रेज़ों की फिर सेना घिर आई थी,
अबके जनरल स्मिथ सम्मुख था, उसने मुहँ की खाई थी,
काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थी,
युद्ध श्रेत्र में उन दोनों ने भारी मार मचाई थी।
पर पीछे ह्यूरोज़ आ गया, हाय! घिरी अब रानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
तो भी रानी मार काट कर चलती बनी सैन्य के पार,
किन्तु सामने नाला आया, था वह संकट विषम अपार,
घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था, इतने में आ गये सवार,
रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार-पर-वार।
घायल होकर गिरी सिंहनी उसे वीर गति पानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
रानी गई सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी,
मिला तेज से तेज, तेज की वह सच्ची अधिकारी थी,
अभी उम्र कुल तेइस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी,
हमको जीवित करने आयी बन स्वतंत्रता-नारी थी,
दिखा गई पथ, सिखा गई हमको जो सीख सिखानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी।
तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
--- सुभद्राकुमारी चौहान
Sunday, March 18, 2007
Prithviraj Chauhan
चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण,
Wednesday, March 14, 2007
रहीमदास...
देनहार कोई और है, भेजत जो दिन रैन।
लोग भरम हम पर करे, तासो नीचे नैन।।
उनके दोहों मे भक्ती नीति लोक व्यवहार आदि का बड़ा सजीव चित्रण हुआ है। इनके तीन प्रसिद्ध ग्रंथ हैं- रहीम दोहावली, बरवै नायिका भेद और नगर शोभा। उनके कुछ दोहे इस प्रकार हैं:-
रहिमन देख बडेन को लघु ना दीजिए दार।
जहाँ काम आवे सुई कहा करे तलवार।।
जो रहीम उत्तम प्रकृति का करी सकत कुसंग।
चन्दन विष व्यापत नही लपटे रहत भुजंग।।
खीरा सिर ते काटिए मलियत नमक लगाए।
रहिमन करुये मुखन को चाहियत इहै सजाय।।
रहिमन धागा प्रेम को मत तोड़ो चट्काय।
टूटे से फिर ना मिलै, मिलै गाँठ पड़ जाय।।
World Cup 2007
Monday, March 12, 2007
हिंदी मे लिखना ...
The Rime of the Ancient Mariner
There was an old mariner sitting beside road. He stops a passing by man who is going to a wedding and starts telling his story. The story is about one of his journey. His ship starts from the harbour but after some time weather changes for the bad and his ship is moved south, and they all are struck in Antarctica with no wind to sail. After days of miseries an Albatross appears from nowhere. Albatross is a kind of bird. It brings with it south wind, which helps their ship move out of Antarctica. But suddenly mariner shoots the bird with his crossbow. Initially everyone praise mariner as it brings them some change of food and clears fog. But later on everyone starts blaming him for killing the bird who had brought good luck for them, and for some other unlucky happenings.
It came to my mind all of a sudden and I quickly googled to find more about the poem and found that it was authored by Samuel Taylor Coleridge in 1799-99.
Wednesday, January 17, 2007
On popular demand I am posting the meaning of lyrics by Bulle Shah. Refer original lyrics in my previous post.
Bulle! I dont know who I am
I am not a believer in mosque
I am not in the ritual of infidel
I am not pure among impures
I am not Moses or Pharaoh
Bulle! I dont know who I am
I am not inherent in vedas
I am not present in intoxicants
I am not lost or corrupt
I am not awake or asleep
Bulle! I dont know who I am
I am not in union or grief
I am not intrinsik in pure or impure
I am not of water or land
I am not fire or air
Bulle! I dont know who I am
I am not an Arab nor from Lahore
I am not from Indian city of Nagaur
I am not a Hindu or Peshavri Turk
I dont stay in Nadaun
Bulle! I dont know who I am
I didn't create differences of faith
I didn't create Adam-Eve
I didn't name myself
I am not in inertia or travel
Bulle! I dont know who I am
Either beginning or end I know self
never acknowledged duality
there's no one wiser than me
Who is this Bulle Shah standing.
Bulle! I dont know who I am